Posts

प्रभु के रेल से हो रहा शराब तस्करी का खेल

Image
ट्रेन से हो रही है शराब तश्करी  बिहार में शराबबन्दी के बाद शराब तस्कर अब कर रहे है रेलवे ट्रेन से शराब की इसका   खुलास तब हुआ जब  अवध आसाम एक्सप्रेस से  मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने 22 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार । ।  गिरफ्तार युवक  की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र भटंडी गांव का रहने वाला शहजाद के रूप में हुई  जीआरपी थाना अध्यक्ष् ने बताया की गुप्त सुचना से मिली जानकारी के आधार पर की  विदेशी शराब की बड़ी खेप आरही है ईसी पर जाँच के क्रम में 22 बोतल विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है

बिहार के प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी के छोटे भाई को दी जान से मारने की धमकी

Image
खगड़िया /गोगरी :- ( 08 फरवरी ) बिहार के प्रसिद्ध लोकगायक सुनील छैला बिहारी के छोटे भाई सुशील बिहारी को जमीन में जिन्दा दफन कर देने की धमकी मिली है । मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थानाक्षेत्र के पौरा के वर्तमान मुखिया संजू देवी के पति अशोक यादव ने गोगरी प्रखंड के प्रांगण में अभद्र व्यवहार कर गाली -गलौज के साथ-साथ एक सप्ताह के भीतर जमीन में जिन्दा दफन कर देने की धमकी दी । बताया जा रहा है कि सुशील बिहारी अपने ग्राम पौरा मे मनरेगा के तहत बन रहे सड़क के निर्माण में गडबडी पर पर एक आवेदन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को शिकायत किया था । जिसमें आरोप में सड़क कार्य में लगाए जा रहे ईटों की गुणवत्ता पर निम्नस्तरीय की जानकारी दी गई थी ।जबकि विभाग के द्वारा जांच में गडबडी की बात सामने आई । बुधवार को सुशील बिहारी इसी सिलसिले मे गोगरी प्रखंड में मनरेगा  कार्यक्रम पदाधिकारी के पास आए हुए थे । वहीं पर पहले से मौजूद पौरा के वर्तमान मुखिया संजू देवी के पति अशोक यादव ने सुशील बिहारी को बुलाकर उनके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट पर उतारू तक हो गए । और धमकी देते हुए कहा कि मै तुम्हें एक सप्ताह के भीतर जमीन के भीतर

स्नातक वोटरो के पास पहुँचे महाचंद्र सिंह

Image
  D KUMAR SARAN                                    बिहार में एम् एल सी चुनाव की घोषणा होते ही सम्भावित प्रत्याशी करने लगे अपने अपने क्षेत्र का दौरा सारण स्नातक वोटर कार्यकर्ताओ के साथ अकबरपुर में बैठक किये पूर्व एम् एल सी सः हम के वरीय नेता महचन्द्र प्रसाद सिंह ईस बैठक में बीजेपी सदर मंडल के अध्यक्ष् ओमप्रकाश सिंह ने कहा महचन्द्र सिंह 36 वर्षो से एम् एल सी रहे है और समाज के हर वर्ग की मदद करते आ रहे है ऐसे में ईस बार भी इन्हें जित दिलानी है ईस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द्रदेव सिंह दिनेश पाण्डेय रामनाथ ठाकुर सहित सैकड़ो कार्यकता उपस्थित थे

कंपनी का दावा : 251 रुपये वाले "फ्रीडम 251" स्मार्टफोन की 2 लाख यूनिट बनकर तैयार!

Image
दुनिया का सबसे सस्ता 251 रुपये वाला फ्रीडम 251 मोबाइल फोन बनकर तैयार हो गया है। नोएडा की स्टार्टअप कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उस पर ऐसे आरोप लगाए गए कि इस कीमत पर फोन उपलब्ध नहीं किया जा सकता और कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन आखिरकार कंपनी ने फोन तैयार कर लिया है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल ने यहां सेक्टर-62 में अपने कार्यालय में कहा कि कंपनी अपना वादा पूरा करने में सफल रही है। गोयल ने कहा, "हम करीब दो लाख फ्रीडम 251 फोन के साथ तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की आपूर्ति (दो लाख) करने के बाद फिर से इस फोन के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। कंपनी ने इस साल फरवरी मध्य में 30 जून से पहले 25 लाख फोन की आपूर्ति करने की योजना बनाई थी। कंपनी को हालांकि तीन दिन के अंदर सात करोड़ से अधिक पंजीकरण मिले और आखिरकार कंपनी के पेमेंट गेटवे ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, "हमने 4 इंच का दो सिम वाला फोन आपूर्ति करने के लिए तैयार कर लिया है।" गोयल ने कहा कि अभी उन्हें हर फोन पर 140-150 रुपये का घाटा हो रहा है

रेलवे जक्शन पर से दो गिरफ्तार

Image
MD IMRAN  / Rohit jaishwal MUZAFFARPUR           मुज़फ्फरपुर जीआरपी ने अपराध की योजना बना रहे दो लोगों को बुधवार को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।दोनों की पहचान आमोद ठाकुर व् कमरे आलम के रूप में हुई है। इससे पहले भी आमोद ठाकुर रेल थाना कांड संख्या 2/14 मामले में जेल जा चूका है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की दो लोग संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में हैं।दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गायब लड़की हुई बरामद

Image
D KUMAR MUZAFFARPUR.           मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र  के छाता बाजार मोहल्ला क्षेत्र से एक सप्ताह से गायब नाबालिक बच्ची रहस्मय तरीके से रेडलाइट एरिया से हुयी बरामद। परिजनों का कहना है कि घर का सामान लाने स्थानीय चौक पर गयी थी इसके बाद  से गायब हो गयी काफी खोज बिन करने के बाद न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सुचना दिया। गुमसुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गयी थी ।इसी बीच आज शाम बच्ची बदहवास स्थिति में भागते हुये स्थानीय मोहल्ला वासियो की नज़र पड़ी उसने लड़की पर परी। स्थानीय लोगों ने लड़की को रोक कर परिजन को सुचना दिया परिजन लड़की को लेकर नगर थाना पहुँचे परिजनों के अनुसार बच्ची को अगवा कर एक बन्द कमरे में ऱखा गया था।  लड़की के भाई मोहम्मद हजरत ने बताया वही पुलिस पूछ ताछ के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया पूछ ताछ में लड़की और उसके परिजन ने बताया कि लड़की को जबरन ले जाकर एक घर में रखा गया था और निकाह करने का दबाव दिया जा रहा था।  लड़की और परिजनों के ब्यान के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर।लिया गया है उन आरोपियों पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी  (आशीष आनंद नगर डी एस पी।)

हो गया फैसला,BSSC परीक्षा रद्द

Image
शुभाष चौधरी/मुजफ्फरपुर/पटना: Feb 8, 2017 बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इंटरस्तरीय परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके आदेश दे दिए हैं. विगत 5 जनवरी को हुयी दूसरे चरण की परीक्षा के क्वेश्चन पेपर पहले से ही लीक हो जाने के बाद मामले ने ख़ासा तूल पकड़ लिया था. पटना पुलिस ने मामले में SIT गठित की थी जिसने आयोग के सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार करने सहित 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है. बता दें कि 4 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का पहला चरण 29 जनवरी को, दूसरा 5 फरवरी को हुआ था जबकि 19 और 26 फरवरी को शेष दो चरणों की परीक्षा होनी अभी बाकी थी. अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. *SIT की प्रारंभिक रिपोर्ट पर कार्रवाई* मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित SIT ने पुलिस मुख्यालय को अपनी प्रारंभिक रिर्पोट सौंपी थी जिसमें बिहार सरकार से BSSC परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई थी. साथ ही जांच के लिए और भी टीम गठित करने की मांग भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने