700 लोगों को आईएस से जोड़ चुका था फतेहपुर का जमील
बेटे—बेटी का पासपोर्ट बनाने के लिए फतेहपुर आया था जमील पुस्तैनी मकान से पकड़ा एटीएस ने, शुरू से ही तेज तर्रार था जमील आंतकी संगठन आईएस को करता था फंड़िग, कार्रवाई की मौहल्ले वासियों को भी नहीं जानकारी फतेहपुर.इराक सीरिया में आईएस से जुड़े आतंकी संगठनों को पिछले दो साल से पैसे मुहैया करा रहे जमील अहमद को एटीएस ने सीकर के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले दो साल में इन संगठनों को 15 लाख रु. से ज्यादा की राशि उपलब्ध करा चुका है। जमील मूलत: फतेहपुर का रहने वाला है। वह 13 साल से दुबई रह रहा है। वह 15 दिन पहले ही भारत लौटा था। इसके बाद फतेहपुर आया था। जमील वर्ष 2014 में सोशल मीडिया के जरिए आईएस के संपर्क में आया था। इसके बाद वह मनी एक्सचेंज कंपनियों के जरिये हर तीन माह में एक बार उन तक रकम पहुंचाता था। जमील अब तक भारत बांग्लादेश के 700 से ज्यादा युवक-युवतियाें को आईएस के लिए काम करने के लिए जोड़ चुका है। एटीएस ने एनआईए, आईबी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी है। एटीएस की जांच में सामने आया है कि जमील सीरिया, इराक बांग्लादेश सहित कई इस्लामिक देशों के लोगों से इंटरनेट के जरिये ज...