Posts

Showing posts from February, 2017

प्रभु के रेल से हो रहा शराब तस्करी का खेल

Image
ट्रेन से हो रही है शराब तश्करी  बिहार में शराबबन्दी के बाद शराब तस्कर अब कर रहे है रेलवे ट्रेन से शराब की इसका   खुलास तब हुआ जब  अवध आसाम एक्सप्रेस से  मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने 22 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार । ।  गिरफ्तार युवक  की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र भटंडी गांव का रहने वाला शहजाद के रूप में हुई  जीआरपी थाना अध्यक्ष् ने बताया की गुप्त सुचना से मिली जानकारी के आधार पर की  विदेशी शराब की बड़ी खेप आरही है ईसी पर जाँच के क्रम में 22 बोतल विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है

बिहार के प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी के छोटे भाई को दी जान से मारने की धमकी

Image
खगड़िया /गोगरी :- ( 08 फरवरी ) बिहार के प्रसिद्ध लोकगायक सुनील छैला बिहारी के छोटे भाई सुशील बिहारी को जमीन में जिन्दा दफन कर देने की धमकी मिली है । मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थानाक्षेत्र के पौरा के वर्तमान मुखिया संजू देवी के पति अशोक यादव ने गोगरी प्रखंड के प्रांगण में अभद्र व्यवहार कर गाली -गलौज के साथ-साथ एक सप्ताह के भीतर जमीन में जिन्दा दफन कर देने की धमकी दी । बताया जा रहा है कि सुशील बिहारी अपने ग्राम पौरा मे मनरेगा के तहत बन रहे सड़क के निर्माण में गडबडी पर पर एक आवेदन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को शिकायत किया था । जिसमें आरोप में सड़क कार्य में लगाए जा रहे ईटों की गुणवत्ता पर निम्नस्तरीय की जानकारी दी गई थी ।जबकि विभाग के द्वारा जांच में गडबडी की बात सामने आई । बुधवार को सुशील बिहारी इसी सिलसिले मे गोगरी प्रखंड में मनरेगा  कार्यक्रम पदाधिकारी के पास आए हुए थे । वहीं पर पहले से मौजूद पौरा के वर्तमान मुखिया संजू देवी के पति अशोक यादव ने सुशील बिहारी को बुलाकर उनके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट पर उतारू तक हो गए । और धमकी देते हुए कहा कि मै तुम्हें एक सप्ताह के भीतर जमीन के भीतर

स्नातक वोटरो के पास पहुँचे महाचंद्र सिंह

Image
  D KUMAR SARAN                                    बिहार में एम् एल सी चुनाव की घोषणा होते ही सम्भावित प्रत्याशी करने लगे अपने अपने क्षेत्र का दौरा सारण स्नातक वोटर कार्यकर्ताओ के साथ अकबरपुर में बैठक किये पूर्व एम् एल सी सः हम के वरीय नेता महचन्द्र प्रसाद सिंह ईस बैठक में बीजेपी सदर मंडल के अध्यक्ष् ओमप्रकाश सिंह ने कहा महचन्द्र सिंह 36 वर्षो से एम् एल सी रहे है और समाज के हर वर्ग की मदद करते आ रहे है ऐसे में ईस बार भी इन्हें जित दिलानी है ईस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द्रदेव सिंह दिनेश पाण्डेय रामनाथ ठाकुर सहित सैकड़ो कार्यकता उपस्थित थे

कंपनी का दावा : 251 रुपये वाले "फ्रीडम 251" स्मार्टफोन की 2 लाख यूनिट बनकर तैयार!

Image
दुनिया का सबसे सस्ता 251 रुपये वाला फ्रीडम 251 मोबाइल फोन बनकर तैयार हो गया है। नोएडा की स्टार्टअप कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उस पर ऐसे आरोप लगाए गए कि इस कीमत पर फोन उपलब्ध नहीं किया जा सकता और कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन आखिरकार कंपनी ने फोन तैयार कर लिया है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल ने यहां सेक्टर-62 में अपने कार्यालय में कहा कि कंपनी अपना वादा पूरा करने में सफल रही है। गोयल ने कहा, "हम करीब दो लाख फ्रीडम 251 फोन के साथ तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की आपूर्ति (दो लाख) करने के बाद फिर से इस फोन के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। कंपनी ने इस साल फरवरी मध्य में 30 जून से पहले 25 लाख फोन की आपूर्ति करने की योजना बनाई थी। कंपनी को हालांकि तीन दिन के अंदर सात करोड़ से अधिक पंजीकरण मिले और आखिरकार कंपनी के पेमेंट गेटवे ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, "हमने 4 इंच का दो सिम वाला फोन आपूर्ति करने के लिए तैयार कर लिया है।" गोयल ने कहा कि अभी उन्हें हर फोन पर 140-150 रुपये का घाटा हो रहा है

रेलवे जक्शन पर से दो गिरफ्तार

Image
MD IMRAN  / Rohit jaishwal MUZAFFARPUR           मुज़फ्फरपुर जीआरपी ने अपराध की योजना बना रहे दो लोगों को बुधवार को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।दोनों की पहचान आमोद ठाकुर व् कमरे आलम के रूप में हुई है। इससे पहले भी आमोद ठाकुर रेल थाना कांड संख्या 2/14 मामले में जेल जा चूका है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की दो लोग संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में हैं।दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गायब लड़की हुई बरामद

Image
D KUMAR MUZAFFARPUR.           मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र  के छाता बाजार मोहल्ला क्षेत्र से एक सप्ताह से गायब नाबालिक बच्ची रहस्मय तरीके से रेडलाइट एरिया से हुयी बरामद। परिजनों का कहना है कि घर का सामान लाने स्थानीय चौक पर गयी थी इसके बाद  से गायब हो गयी काफी खोज बिन करने के बाद न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सुचना दिया। गुमसुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गयी थी ।इसी बीच आज शाम बच्ची बदहवास स्थिति में भागते हुये स्थानीय मोहल्ला वासियो की नज़र पड़ी उसने लड़की पर परी। स्थानीय लोगों ने लड़की को रोक कर परिजन को सुचना दिया परिजन लड़की को लेकर नगर थाना पहुँचे परिजनों के अनुसार बच्ची को अगवा कर एक बन्द कमरे में ऱखा गया था।  लड़की के भाई मोहम्मद हजरत ने बताया वही पुलिस पूछ ताछ के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया पूछ ताछ में लड़की और उसके परिजन ने बताया कि लड़की को जबरन ले जाकर एक घर में रखा गया था और निकाह करने का दबाव दिया जा रहा था।  लड़की और परिजनों के ब्यान के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर।लिया गया है उन आरोपियों पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी  (आशीष आनंद नगर डी एस पी।)

हो गया फैसला,BSSC परीक्षा रद्द

Image
शुभाष चौधरी/मुजफ्फरपुर/पटना: Feb 8, 2017 बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इंटरस्तरीय परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके आदेश दे दिए हैं. विगत 5 जनवरी को हुयी दूसरे चरण की परीक्षा के क्वेश्चन पेपर पहले से ही लीक हो जाने के बाद मामले ने ख़ासा तूल पकड़ लिया था. पटना पुलिस ने मामले में SIT गठित की थी जिसने आयोग के सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार करने सहित 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है. बता दें कि 4 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का पहला चरण 29 जनवरी को, दूसरा 5 फरवरी को हुआ था जबकि 19 और 26 फरवरी को शेष दो चरणों की परीक्षा होनी अभी बाकी थी. अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. *SIT की प्रारंभिक रिपोर्ट पर कार्रवाई* मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित SIT ने पुलिस मुख्यालय को अपनी प्रारंभिक रिर्पोट सौंपी थी जिसमें बिहार सरकार से BSSC परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई थी. साथ ही जांच के लिए और भी टीम गठित करने की मांग भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने

यूपी मे भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ हो सकते है मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार!

Image
शुभाष चौधरी/मुजफ्फरपुर: योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में नरेंद्र मोदी अमित शाह और मोहन भागवत जी का बुलावा, योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर लग सकती है मोहर।

आईसा ने cm का पुतला फूंका

Image
आइसा ने नितीश का पुतला फूंका। MD IMRAN AHAMD MUZAFFARPUR बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द करने व् छात्र नेताओं पर से मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर आइसा ने बुधवार को कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला फूंका। इससे पहले हरिसभा चौक स्थित कार्यालय से जुलुस निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए आइसा विश्विद्यालय प्रभारी व् नगर संयोजक मधुसुदन ने कहा की शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। भाजपा सरकार हो या तत्कालीन बिहार सरकार सभी संलिप्त है।टॉपर घोटाला से सरकार का चेहरा उजागर हो गया।29 जनवरी की परीक्षा व् 5 फरवरी की परीक्षा का पर्चा लीक होना इसका सबूत है। बिहार सरकार बीएसएससी की परीक्षा रद्द करे और आयोग कार्यालय पर विरोध कर रहे आइसा नेताओं पर किया गया मुकदमा वापिस लें। अन्यथा हमलोगों का आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर संतोष कुमार, राजा वारसी,बिकेश,समर हुसैन व् हैदर अली मौजूद रहें।

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

Image
MD IMRAN AHMAD   हाइवे क्राइम नियंत्रण के लिए गठित विशेष पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को हथयार के साथ अलग अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।जिले में हाइवे पर बढ़ रही लूट और अपराधिक वारदातों को लेकर एसएसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने पुलिस उपधिक्षक पूर्वी एवं पश्चमी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम कई जगह छापेमारी कर रही है।छापेमारी के दौरान अपराधीयो को लूट की 1 बोलेरो 1 देशी पिस्टल 9 गोली व् तिन किलो गाजा के साथ पकड़ लिया।इसकी जानकारी एस एस पी ने प्रेस वार्ता में दी।वही गिरफ्तार अपराधियो के निशान दे हि के आधार पर अन्य साथियो की गिरफ्तारी के लिय  छापेमारी की जा रही है। एस एस पी विवेक कुमार ने बताया की कर्जा थाना क्षेत्र में गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया जो पूर्व में भी कई मामलो में संलिप्त थे।

मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड में इंद्रा आवास में अनियमितता का RTI से खुलाशा

Image
राहुल रंजन EXCLUSIVE मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर मड़वन प्रखंड में भटौना पंचायत में  आरटीआई से इंदिरा आवास  में करोडो रुपये के  अनियमितता का खुलाशा हुआ है।  इस पंचायत में कई ऐसे लोगो को इंदिरा आवास योजना की राशि दी गई है जिन्हें अपनी जमीन भी नहीं है। मड़वन प्रखंड के भटौना पंचायत के निवासी अधिवक्ता कृष्ण कुमार कमल ने आरटीआई से वर्ष 2006 से मार्च 2014 तक लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी मड़वन से इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियो की सूची मांगी थी। संवाददाता राहुल रंजन ने जब  लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी  मड़वन द्वारा निर्गत लाभार्थियो की सूचि का पड़ताल  किया और क्षेत्र में लोगो से पूछ ताछ  किया तो चौकाने वाला मामला सामने आया। करीब 70 फीसदी लोगो ने  इंदिरा आवास योजना की राशि तो ले लिया लेकिन मकान नहीं बना। सबसे चौकाने वाला मामला सामने आया की एक ही परिवार के 7 लोगो को इंदिरा आवास योजना का लाभ बीडीओ , मुखिया और सरपंच की मिली भगत से दे दिया गया जिसमे पति पत्नी और बेटा शामिल है। लाभार्तीयो में बिलटु पासवान और सोनी देवी पति पत्नी है लेकिन इन दोनों के नाम से इंदिरा आवास निर्गत

बकाए वेतन को लेकर एस्सेल कर्मचारियों ने माड़ीपुर कार्यालय में की तालेबंदी

Image
रोहित कुमार जैसवाल/मुजफ्फरपुर      ( ख़बर का अशर   ) मुजफ्फरपुर स्थित एसेल के मुख्य कार्यालय में मीटर रीडरों ने बकाया वेतन को लेकर कीया विरोध प्रदर्शन और ताला बन्दी ईस खबर को कर्मचारियों के वेतन को लेकर दैनिक बिहार ने प्रमुखता से खबर को प्रेषित करने के बाद एसेल पिआरओ राजेश चौधरी ने दैनिक बिहार को बताया की कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से मैनेजमेंट ने लिया है और कल तक सभी कर्मचारियों के खाते में जनवरी तक का बकाया वेतन चला जायेगा।

रूद्र महा यज्ञ पहुँचे केंद्रीय मंत्री भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Image
D KUMAR    सारण जिले के त्रिलोक चक के कंकरिया मैदान में चल रहे रूद्र महायग में पहुँचे केंद्रीय मंत्री राजिव प्रताप रूढ़ि का भव्य स्वागत भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने किया ईस अवशर पर पूर्व विधायक विनय सिंह राघो सिंह राजेस्वर सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया साथ ही केंद्रीय मंत्री रूढ़ि ने भी उपस्थित भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह पूर्व विधायक विनय सिंह सहित उपस्थित सभी लोगो का ईस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया

सुदर्शन जी महराज का प्रवचन

Image
D kumar  सारण।                                        सारण जिले के त्रिलोक चक में सुदर्शन जी महाराज कथावाचक के प्रवचन करने पहुँचने पर कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व मुखिया सः भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प माला से भव्य स्वागत किया ईस अवशर पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह  ने कहा की  कथा श्रवण से लोगो की आत्मा एवं मन दोनों में सुधि आती है और मन स्थिर होने के बाद जिस किसी भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता मिलती है ईस लिय समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समाज कल्याणार्थ जरुरी है और निश्चित रूप से सुदर्शन जी महाराज के कथा का लाभ जन मानस को मिलेगा साथ ही ईस कार्यक्रम में सहयोग के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं का एवं कार्यक्रम के  मुख्य कथा वाचक सुदर्शन जी महराज का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ईस कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं में मुख्यरूप से  रामनाथ सिंह जगदीश सिंह राजेस्वर सिंह उमेश सिंह  राघो सिंह सुबेस  सिंह चुलन सिंह  सहित क्षेत्र के कई एक गणमान्य लोग उपस्थित थे
Image

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या के आरोपी को मिली जमानत। सीबी आइ की खुली पोल।

Image
MD IMRAN MUZAFFARPUR.              सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने आज पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड के अभियुक्त जावेद भट्ट उर्फ़ जावेद अली को जमानत दे दिया। इससे पहले भी मुख्य अभियुक्त रहे मुहम्मद कैफ को समय पर चार्ज शीत दाखिल नहीं करने के कारण जमानत मिल चुकी है। इससे सीबी आइ की नाकामी सामने आ गयी है। माननीय कोर्ट द्वारा सीबी आइ को चार्ज शीत दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत दी गयी थी। लेकिन अभियुक्तों के विरुद्ध सबूत जुटाने में सीबी आइ की टीम नाकाम साबित हुई। जिस वजह से अभियुक्तों को माननीय कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गयी।इस कार्य प्रणाली के कारण फिर से एक बार सीबी आइ के रवैये पर सवाल खड़ा हो गया है। सीबी आइ के वकील ने बताया की भारतीय दण्ड संहिता में ये प्रावधान है की अगर पुलिस नब्बे दिनों के अन्दर चार्ज शीत दाखिल नहीं करती है तो अभियुक्त को जमानत दी जा सकती है।सीआरपीसी की धारा 167 (2 ) का लाभ लेने में एक बार फिर पत्रकार हत्या काण्ड में अभियुक्त बने मोहमद जावेद हुआ कामयाब सिवान में हुए पत्रकार हत्या काण्ड में जेल में कैद दूसरे अभियुक्त को सी बी आई के लेट लतीफी के कारण आज सी बी आई कोर्ट मुजफ्

राम मंदिर पूरे देश की आस्था का केंद्र है और यह अयोध्या में नहीं तो क्या इंडोनेशिया में बनेगा?

Image
लखनऊ (जेएनएन)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राम मंदिर पूरे देश की आस्था का केंद्र है और यह अयोध्या में नहीं तो क्या इंडोनेशिया में बनेगा? उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी छुट्टी मनाने विदेश चले जाएंगे। हो सकता है कि अखिलेश भी चले जाएं। उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री की तरह फुल टाइम काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। मंगलवार को निर्मला सीतारमण भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने अखिलेश के काम बोलता है नारे पर तंज किया कि सपा सरकार ने अगर अच्छा काम किया और सुशासन था तो गठबंधन कर कांग्रेस की गोद में बैठने की क्या जरूरत थी। अखिलेश ने अपनी सरकार की असफलता छिपाने के लिए गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि जिनका गठबंधन अमेठी और रायबरेली में नहीं चला वह प्रदेश में भी चलने वाला नहीं है। सवाल उठाया कि आखिर चुनाव में फ्रेंडली फाइट क्या होती है? निर्मला ने कहा कि भाजपा सांसदों को विकास कार्य कराने में प्रदेश सरकार और अधिकारी अड़चन डालते हैं और अफसर यह भी बताते हैं कि उन्हें भाजपा सांसदों का काम करने से मना किय

आतंकवाद एवं भ्र्ष्टाचार से लड़ने को आगे आएं युवा: श्री राम कुमार जी

Image
हिमांशु सिंह/ मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सम्मेलन का उद्घाटन RSS के प्रांत प्रचारक श्री राम कुमार जी एवं विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा० मोती कुमार ने किया।जिला सम्मलेन का उद्घाटन करते हुए राम कुमार जी ने कहा कि देश की सुरक्षा एवं भविष्य युवाओं के कंधे पर है वर्तमान में देश में जिस प्रकार की स्थिति आतंकवाद ,अपराध एवं भ्र्ष्टाचार की बनी हुई है उसे जड़ से उखाड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि आजादी से पहले खुदीराम बोस ,चन्द्रशेखर आजाद,भगत सिंग अपने युवा अवस्था में ही देश को अपना सर्वस्व दिया था आज के युवाओं को उन्ही से प्रेरणा लेने की जरूरत है।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश से लेकर जिला स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका भाजयुमो

Image
M D  IMRAN  MUZAFFARPUR.           भाजयुमो ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। बिहार में एसएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर मंगलवार को धर्मशाला चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका।  इससे पहले बीएसएससी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बीच नाराज छात्रों ने आयोग के कार्यालय में जम कर हंगामा किया था। जिस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया था।भाजयुमो नेता संजीव झा ने कहा की शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिस कारण बार बार एस एस सी जैसी परीक्षा का परचा लीक हो जाता है। इसकी जिम्मेवारी लेते हुए शिक्षा मंत्री इस्तफा दें।छात्र दूर दराज़ से आकर परीक्षा देते है और सरकार उनके मेहनत पर पानी फेर देती है। अन्यथा भाजयुमो अपना आन्दोलन जारी रखेगा।

भगवान भरोसे मुजफ्फरपुर का SKMCH

Image
डिम्पल कुमार/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अत्यधिक मरीज के पहुँचने पर अस्पताल की कुव्यवस्था होती है उजागर  ... एक दुर्घटना के बाद एक साथ पहुंचे 5 घायल का प्राथमिक उपचार के दौरान घायल महिला की छोटी बच्ची स्लाइन का बोतल हाथ में ले कर अपनी माँ को पानी चढ़ाती रही  ... अहियापुर के झपहां में ऑटो और बाइक के सीधी टक्कर में बाइक सवार सीतामढ़ी के छात्र की मौत हो जाती है ऑटो चालक सहित 5 लोग घायल होते है सभी घायल एसकेएमसीएच पहुंचाए जाते है  ... लेकिन स्वास्थ्य कर्मी की कमी और अस्पताल के कुव्यवस्था के सामने मरीज चीखते रहे  ... घायल महिला की छोटी बच्ची नन्हे हाथों में माँ के लिए स्लाइन का बोतल लिए खरी रही।