रेलवे जक्शन पर से दो गिरफ्तार

MD IMRAN  / Rohit jaishwal MUZAFFARPUR           मुज़फ्फरपुर जीआरपी ने अपराध की योजना बना रहे दो लोगों को बुधवार को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।दोनों की पहचान आमोद ठाकुर व् कमरे आलम के रूप में हुई है। इससे पहले भी आमोद ठाकुर रेल थाना कांड संख्या 2/14 मामले में जेल जा चूका है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की दो लोग संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में हैं।दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Popular posts from this blog

3 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर सौ फीसदी जुर्माना February 6, 2017 नयी दिल्ली

स्नातक वोटरो के पास पहुँचे महाचंद्र सिंह

युवक ने की आत्महत्या