युवक ने की आत्महत्या

शुभाष चौधरी/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव मे चौबीस वर्षीय युवक ने आत्महत्या की ॥
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अमरख निवासी राजकुमार के पुत्र राहुल कुमार ने देर रात अपने ही घर मे गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ॥बताया गया है कि पिछले २८ जनवरी को राहुल की पत्नी मैके गयी थी और घटना के वक्त उसके पिता भी घर पर नहीं थे ॥रात के करीब दो बजे उसकी माँ कुछ आवाज सुनकर जगी ,जगने पर उसकी माँ ने देखा कि राहुल ने पंखे से लटककर गमछा के सहारे आत्महत्या कर ली थी ॥
पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ॥

Popular posts from this blog

3 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर सौ फीसदी जुर्माना February 6, 2017 नयी दिल्ली

स्नातक वोटरो के पास पहुँचे महाचंद्र सिंह