बकाए वेतन को लेकर एस्सेल कर्मचारियों ने माड़ीपुर कार्यालय में की तालेबंदी

रोहित कुमार जैसवाल/मुजफ्फरपुर     
( ख़बर का अशर   ) मुजफ्फरपुर स्थित एसेल के मुख्य कार्यालय में मीटर रीडरों ने बकाया वेतन को लेकर कीया विरोध प्रदर्शन और ताला बन्दी ईस खबर को कर्मचारियों के वेतन को लेकर दैनिक बिहार ने प्रमुखता से खबर को प्रेषित करने के बाद एसेल पिआरओ राजेश चौधरी ने दैनिक बिहार को बताया की कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से मैनेजमेंट ने लिया है और कल तक सभी कर्मचारियों के खाते में जनवरी तक का बकाया वेतन चला जायेगा।

Popular posts from this blog

3 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर सौ फीसदी जुर्माना February 6, 2017 नयी दिल्ली

स्नातक वोटरो के पास पहुँचे महाचंद्र सिंह

युवक ने की आत्महत्या